Funny Joke in Hindi for Whatsapp :एक चूहा शराब के ड्रम में से टुन्न होकर बाहर निकलाऔर सोई हुई बिल्ली के मुंह पर लात मारके बोला।चल उठ मुन्नी.. आज यह चुलबुल पांडेय तेरा मुजरा देखने आया है।एक महिला समोसे को खोलअंदर का मसाला खारही थी..किसी ने पूछा:”आप पूरा समोसा क्यूँ नहीं खा रहीं?”.औरत बोली:मैं बीमार हूँ डॉक्टर ने बाहर की चीज़ खाने से मना किया हुआ हैअर्ज किया है ……..सेठ लायो सेठानी, सेठानी बड़ीसोणी।वाह वाह…सेठ लायो सेठानी, सेठानी बड़ीसोणीवाह वाह…घूंघट उठा क देख्यो तो दाँत ही कोणी।।।जरूरी नहीं कि दीवार से टकराने वालादारुङिया ही हो…वोचैटिंग में मगनव्हाटस्पिया भी हो सकता हैं….Wife : अजी सुनते हो.??आलमारी के उपर से वह बैग उतार देना.!!मेरा हाथ छोटा पड रहा है..!!Husband : तो जबान से try कर ले..वो तो बहुत लम्बी है.!! Husband ICU में है..!!एक आज्ञाकारी पुत्र की कलम से………चाहे सारा जग रूठ जाए मुझे इसकी परवाह नहीं,.बस मेरी “माँ “…......की बहू नहीं रूठनी चाहिए ।बेचारा आदमी:जब सर के बाल न आये तो दवाई ढूँढता है..,जब आ जाते है तो नाई ढूँढता है..,जब सफ़ेद हो जाते है तो डाई ढूँढता है…!और जब काले रहते हैं तो लुगाई ढूँढता है||– :: हँसना मना है :: –एक दिन – निम्बु, केला और नारियल तीनों साथ में बैठे अपनी-अपनी कहानी सुना रहे थे!!!!!!…..1). निम्बु – लोग बड़ी बेरहमी से मुझे बीच में से काटते हैं और पूरी तरह से निचोड़ लेते हैं!!!!!…..2). केला- ये तो कुछ भी नहीं, बेशर्म मुझे तो नंगा कर के खा जाते हैं!!!!!!……3). नारियल – अपनी आपबीती सुनाते हुए, ये तो कुछ भी नहीं भाईयो,साले कमीने मुझे इतना जोर से पत्थर पर मारते हैं कि,मेरी सुसु निकल जाती है औरउसे भी गिलास में ले के पी जाते हैं!!!!!हस काहे रहे हो भाई नया है फारवर्ड करो
No comments:
Post a Comment