AGAR AAP APNA AADHAR CARD KI RASEED AUR NUMBER BHOOL GAYE HO TO AAP KYA KARE.
आधार कार्ड स्लिप/रसीद खो गयी?अगरआपके आधार कार्ड की स्लिप खो गयीहो तो घबराएं नहीं! अगर आपको आधार कार्ड की स्लिप में दिया हुआ नामांकन क्रमांक, तारीखऔर समय याद है तो आप इ-आधार कार्ड डाउनलोड ऑनलाइन कर सकते हैं! डाउनलोड किये हुए आधार कार्ड को ओरिजिनल आधार कार्ड जितनी ही समान मान्यता प्राप्त है! आधार कार्ड की डुप्लीकेट कॉपी ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें:आधार कार्डडाउनलोड! आधार कार्ड की स्लिप/रसीद खो जाने की वजह से काफी लोग परेशान थे!अगर आपकी भीआधार कार्ड की स्लिप/रसीद खो गयीहै और आपके पास आधार कार्ड की स्लिप/रसीद में दिया गया नामांकन का विवरण (नामांकन क्रमांक, तारीख और समय) नहीं है तब भी आप नए आधार कार्ड के सिस्टम के तहत आप अपने नाम से आधार कार्ड का स्टेटस जांच सकते हैं और इ-आधार कार्ड डाउनलोड भी कर सकते हैं!! इससेपहले नाम से आधार कार्ड डाउनलोड करने की कोई व्यवस्था नहीं थी!. हम बहुत बारीकी से इस क्षेत्र में विकास की राह देख रहे थे। और जैसे ही नाम से आधार कार्ड स्टेटस की जांच और इ-आधार कार्ड डाउनलोड करने की नयी सिस्टम अमल में आ गयी हमने यह जानकारी यहाँ उपलब्ध करा दी है!अगर आपनेआधार कार्ड की स्लिप/रसीद खो दीहै और आपको आपका आधार कार्ड क्रमांक भी याद नहीं है तो निचे दी गयी प्रक्रिया से आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:
1.सबसे पहले यहाँ क्लिक करें:https://resident.uidai.net.in/find-uid-eid
2."You want to receive your lost:" में से "Aadhaar No (UID)" या "Enrolment No (EID)" विकल्प चुने
3.अपना पूरा नाम भरें
4.अपना ईमेल ID भरें
5.अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरें
6.स्क्रीन पर दिया गया सिक्योरिटी कोड भरें और "Get OTP" बटन पर क्लिक करें
7.वन टाइम पासवर्ड (OTP) आपके मोबाइल और / या ईमेलID पर भेजा जायेगा
8.आपके मोबाइल और / या ईमेल ID पर भेजा गया वन टाइम पासवर्ड (OTP) नीचे दिए गए बॉक्स में भरें
9."Verify OTP" पर क्लिक करें
10.आपके चुने हुए विकल्प के मुताबिक, आपको आपके मोबाइल और / या ईमेल ID पर "Aadhaar No (UID)" या "Enrolment No (EID)" भेजा जायेगा
11.अब यहाँ क्लिक करें:https://eaadhaar.uidai.gov.in/
12.Select appropriate option,"Enrollment Id" OR"Aadhaar", under "I have:"
13.अपना पूरा नाम भरें
14.अपना पिन कोड भरें
15.अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरें
16.स्क्रीन पर दिया गया सिक्योरिटी कोड भरें और "GetOTP" बटन पर क्लिक करें
17.वन टाइम पासवर्ड (OTP) आपके मोबाइल और / या ईमेल ID पर भेजा जायेगा
18.आपके मोबाइल और / या ईमेल ID पर भेजा गया वन टाइम पासवर्ड (OTP) नीचे दिए गए "Enter OTP" बॉक्स में भरें और "Validate and Download" पर क्लिक करें
19.अब आपने आपका इ-आधार कार्ड डाउनलोड कर लिया होगा. डाउनलोड किये गए इ-आधार कार्ड PDF खोलने पर पासवर्ड के रूप में अपना पिन कोड डालें
20.अब आपके पास आपका इ-आधार कार्ड है जो आप प्रिंट करवा सकते हैंइससे पहले आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके पास आपको नामांकन के वक़्त दी गयी आधार कार्ड की स्लिप/रसीद या आपके आधार कार्ड क्रमांक का होना जरुरी था! जब नाम से आधार कार्ड डाउनलोड करने की सिस्टम तैयार हो जाती है तो ईमेल से इत्तला करने के लिए हमने उन्हें अपना ईमेल ID और सन्देश निचे दिए गएकमेंट्स सेक्शन में भरने की सुविधा राखी थी!आधार कार्ड खो जाने पर UIDAI से टोल फ्री नंबर या ईमेल के माध्यम से संपर्क करके उन्हें और अपना नाम, पता, जन्म तिथि,फोन नंबर इत्यादि जानकारी दे कर अपने आधार कार्ड की स्लिप/रसीद की जानकारी हासिल करने की कोशिश करें! UIDAIसे संपर्क की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें:आधार कार्ड संपर्क जानकारी!टोल फ्री नंबर के माध्यम से UIDAI से संपर्क करके उन्हेंअपने आधार कार्ड की स्लिप/रसीद खो जाने की जानकारी दें! वे आपके रजिस्टर्ड पते, मोबाइल नंबर और ईमेल ID पर आपके खोये हुए आधार कार्ड की स्लिप/रसीद भेजने में मदद करेंगे! वे आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपके खोये हुए आधार कार्ड क्रमांक और अन्य जानकारी मैसेज के द्वारा भी भेज सकते हैं! अगर आप अपने खोये हुए आधार कार्ड की स्लिप/रसीद के बारे में UIDAI से फ़ोन या ईमेल द्वारा संपर्क नहीं कर पा रहे तो अपने किसी भी नज़दीकी आधार कार्ड क्षेत्रीय कार्यालय से संपर्ककरें! आधार कार्ड बनाते समय दिए गए सभी डाक्यूमेंट्स अपने साथआधार कार्ड क्षेत्रीय कार्यालय ले जाएँ! आपने नज़दीकी आधार कार्ड क्षेत्रीय कार्यालय से संपर्क करने के लिए यहाँ क्लिक करें:आधार कार्ड क्षेत्रीय कार्यालय!अगर ऊपर दिए गए समाधान काम नहीं आये तो अपने नज़दीकी आधार कार्ड केंद्र से अपने खोये हुए आधार कार्ड की स्लिप/रसीद के बारे में संपर्क करें! अपने नज़दीकी आधार कार्ड केंद्र की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें:नज़दीकी आधार कार्ड
To Dosto kaise lagi meri post?
Apne Email par aur bhi jankari lene ke liye niche
Subscribe to post par click kare.
No comments:
Post a Comment