दो दोस्त सफ़र पर जा रहे थे,रात हो गयी वो टेंट लगा कर सो गए...रात को एक दोस्त की नींद खुली, उसने दुसरे को जगा कर कहा,“आसमान की तरफ तुझे क्या नज़र आता है?
दूसरा : बहुत सारे सितारे.पहला : इससे क्या पता चलता है ?
दूसरा : आसमान कितना खुबसूरत है.
पहला : अबे न्यूटन की औलाद , टेंट चोरी हो गया है.!!!
एक लड़का साधु बाबा से:बाबा जी…किसी सुन्दर लड़की का हाथ पाने के लिएक्या करना चाहिए..
साधु बाबा: किसी मॉल के बहार मेहँदी लगाने का काम शुरू कर दो वत्समरीज : डॉक्टर साहब ,जोड़ो में बहुत दर्द रहता है, क्या करुँ ?.....डॉक्टर : जोड़े तो भगवान बनाता है,इसमें हम क्या क़र सकते है ।
पति– जब हमारी नई-नई शादी हुई थी,तब तुम कितना तहजीब से बोलती थीऔर अब….???
पत्नि — पहले मै रामायण देखती थी,औरअब क्राईम पेट्रोल देखती हू ।लड़का-लड़की समंदर किनारे बैठे थे,
लड़की बोली – “तुम कब तक मेरे साथ रहोगे ?
”लड़के ने अपना एक आँसू समंदर में गिरायाऔर बोला –“जब तक तुम इस आँसू को ना ढूँढ लो तब तक…”.ये देखकर समंदर खुद बोल उठा –“
सालो तुम लोग इतनी हरामखोरी सीखते कहा से हो ?
”प्रेम विवाह : रात के वक्तपति : पानी पिलाओ..पत्नी पानी लेने गयी ,तब तक पति सो गया ,पत्नी सारी रात पानी का गिलास पकड़ेखड़ी रही ,सुबह जब पति की आँख खुलीतो देख के बहुत खुश हुआ औरबोलामांगो क्या मांगती हो ?..
पत्नी : तलाक दे दे कमीनेएक बिलकुल काले आदमी नेबेहतरीन सफ़ेद कुरता पायजामा पहना फिर पत्नी से पूछाक्योंमैं कैसा लग रहा हूँपत्नी का जवाब सुनते हीउसके होश उड़ गएबोलीऐसा लग रहा हैजैसेबताशे में चींटा घुस गया हो —
सन्ता :- चिकन तो बहुत ही अच्छा बना है पर अजीब सा टेस्ट क्यों आरहा है??.....
बन्ता :- बनाते समय मुर्गे की टांग जल गई थी तो मैंने Boroplus लगा दिया था
Subscribe
https//www.usmanansari25.blogspot.com
No comments:
Post a Comment